Ads-2

पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा

 आज के समय में सेक्स हर पुरुष और महिला की शारीरिक आवश्यकता है।इस सच्चाई को किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।


पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा


क्योंकि हर व्यक्ति अपने जीवन में यही चाहता है कि वह अच्छी सेक्स लाइफ का आनन्द ले।लेकिन कई बार वह कामेच्छा की कमी के कारण अच्छी सेक्स लाइफ का आनन्द नहीं ले पाता है।


लेकिन महिलाओं में ज्यादातर अपने पुरुष जीवनसाथी में होने वाली कामेच्छा में कमी के कारण उनके सेक्स  लाइफ पर बहुत प्रभाव पड़ता है।


 आज के समय में पुरुषों को सेक्स से सम्बंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको ठीक करने के लिए वह बड़े-बड़े हॉस्पिटल और नीम-हकीमों के चक्कर काटते रहते हैं।


जिसके कारण उनका बहुत सारा पैसा और समय बर्बाद हो जाता है।इसलिए आज के इस लेख में हम पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से बतायेंगे।


जो कि पूर्ण रूप एक प्राकृतिक चिकित्सा है।जिसका कोई भी साइड इफेक्ट शरीर पर नहीं होता है।

इसे भी पढ़े

शुक्राणु बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा


पुरुष कामेच्छा में कमी के कारण


किसी भी व्यक्ति में निम्नलिखित कारणों से पुरुष कामेच्छा में कमी हो सकती है।


पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा


  • यदि कोई व्यक्ति बहुत दिनों से किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा कम हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति की गम्भीर बीमारी जैसे शुगर,ब्लडप्रेशर, थाइराइड की दवा ले रहा है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा कम हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति अपनी व्यस्त जिंदगी में काम-काज की चिंताओं के कारण पर्याप्त नींद नहीं ले पा रहा है तो उसके कारण उसकी कामेच्छा में कमी हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति अपने रोजी-रोजगार अथवा अपने बीबी-बच्चों के भविष्य को लेकर काफी समय से चिंतित रहता है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा कम हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति किसी बात को लेकर हमेशा अपनी पत्नी से तनाव में रहता है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा में कमी हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति बहुत शराब, स्मोकिंग आदि का सेवन करता है तो उसके कारण भी उसकी कमोत्तेजना में कमी हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति अपने बचपन की गलतियों (हस्थमैथुन) के कारण बहुत अधिक वीर्य का नाश कर चुका है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा में कमी हो सकती है।
  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर में किसी कारण से टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का उत्पादन कम हो रहा है तो उसके कारण भी उसकी कामेच्छा कम हो सकती है।


पुरुष कामेच्छा में कमी के लक्षण


जब किसी व्यक्ति की कामेच्छा कम हो जाती है तो उसमें निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल सकते हैं।


पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा



1• सेक्स सम्बंधित बातों में रुचि न लेना


जब किसी व्यक्ति में कामेच्छा की कमी होने लगती है तो वह सेक्स से जुड़ी किसी बात में इंटरेस्ट नहीं लेता है।


यहां तक कि उनके सामने कोई सेक्स से जुड़ी बातें करता है तो उनके मन में गुस्सा आने लगता है।


2• सेक्स प्रक्रिया से दूरी बना लेना


जब किसी व्यक्ति में कामेच्छा की कमी होती है तो वह अपने पत्नी से दूरी बनाने की कोशिश करने लगते हैं।


पत्नी जब अपनी इच्छा व्यक्त करती है तो उसके ऊपर गुस्सा करने लगते हैं।


3• लिंग में तनाव न आना (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन)


जब किसी व्यक्ति में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (लिंग में तनाव की कमी) की समस्या के कारण कामेच्छा में कम हो जाती है तो वह चाह कर भी सेक्सुअल कामों में हिस्सा नहीं ले पाते हैं।


क्योंकि उनके लिंग में पूर्ण रूप से कड़कपन न आने की वजह से अपनी पत्नी को पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं कर पाते हैं।

इसे भी पढ़े

मर्दाना ताकत बढ़ाने की 10 सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा 


पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा


एग्नस कास्टस - Agnus Castus


पुरुष कामेच्छा बढ़ाने के लिए यह होम्योपैथिक की एक अतिउत्तम दवा है।


पुरुषों में इस दवा प्रयोग तब किया जाता है जब पुरुष की कामेच्छा एकदम पूरी तरह से समाप्त हो जाती है।


इस दवा में व्यक्ति के लिंग में ठीक तरीके से लिंग में रक्त प्रवाह न होने के कारण जननांग ढीला व ठंडा पड़ जाता है।जिसके कारण पुरुष के जननांग में तनाव नहीं आ पाता है।


एग्नस कास्टस का प्रयोग कामेच्छा को बढ़ाने तथा इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने के लिए एग्नस कास्टस 30 की 4 से 5 बूंद दवा को दिनभर में 3 बार प्रयोग किया जा सकता है।


कैलेडियम - Caladium


कलेडियम पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है।


इस दवा का उपयोग पुरूष कामेच्छा को बढ़ाने तथा इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है।


 कैलेडियम का प्रयोग ज्यादातर उन व्यक्तियों में किया जाता है जिसे लिंग में कड़कपन और तनाव ज्यादा समय तक बनाये रखने में परेशानी होती है।


जब किसी व्यक्ति में यौन उत्तेजना के बावजूद  लिंग में तनाव व कड़कपन नहीं हो पाता है।


तब इस दवा के प्रयोग से अतिशीघ्र लाभ होता है।इसके अलावा यह दवा उन लोगों के लिए भी लाभकारी होता है।


 जो जननांग की शिथिलता और कमजोरी के कारण सेक्स प्रक्रिया को ज्यादा समय तक जारी नहीं रख सकते हैं।

यह दवा पुरुषों के जननांगों की कमजोरी को दूर करके उनकी कामेच्छा को बढ़ा देता है।


कामेच्छा को बढ़ाने के लिए कैलेडियम 30 की 4 से 5 बूंद को दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


लाइकोपोडियम - Lycopodium


लाइकोपोडियम का प्रयोग उन लोगों के लिए ज्यादा फायदा करती है जो लोग ज्यादा उम्र में दूसरी या तीसरी शादी करके अपनी पत्नी को सन्तुष्ट नहीं कर पाते हैं।


जिन्हें इरेक्टाइल डिसफंक्शन की वजह से कामेच्छा में कमी हो गयी है।ऐसे लोगों में लाइकोपोडियम 1M की एक खुराक को सप्ताह में एक बार कुछ दिनों तक देने से उनके जीवन का सारा नक्सा ही बदल जाता है।


इसके अलावा यह दवा चिंता,तनाव,अवसाद,हस्थमैथुन तथा पाचन तंत्र की गड़बड़ी के कारण होने वाली कामेच्छा में कमी के इलाज में फायदा करती है।


सेलेनियम - Selenium


पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए सेलेनियम एक चमत्कारी होम्योपैथिक दवा है।


इस दवा का प्रयोग यौन क्रिया के समय होने वाले लिंग के ढीलेपन तथा इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में किया जाता है।


 इसके अलावा यह दवा स्वप्नदोष के कारण होने वाली कमजोरी तथा मल त्याग करते समय अनैच्छिक रूप वीर्य निकलने की शिकायत को दूर करती है।


पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 4 से 5 बूंद को दिनभर में 3 बार प्रयोग करने से लाभ होता है।


डेमियाना - Damiana


डेमियाना पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक रूप से टॉनिक का काम करती है।


यह दवा 'डेमियाना एफ्रोडिसियाका' पौधे की सूखी पत्तियों से इसका मदर टिंचर बनाया जाता है।पुरुषों के जनन अंग पर इस दवा का मुख्य असर होता है।


इस दवा का प्रयोग पुरुषों में कामेच्छा की कमी,नपुंसकता,शुक्राणुओं की संख्या में कमी तथा मर्दाना कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।


इस दवा के प्रयोग से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 10 से 15 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


योहिम्बिनम


योहिम्बिनम पुरुषों में कमोत्तेजना को बढ़ाने के साथ साथ जननांगों की कार्य क्षमता में सुधार करती है।


इस दवा के प्रयोग से पुरुषों के सेक्स टाइमिंग में वृद्धि होती है।इसके अलावा यह दवा पुरुषों के जननांगों की कमजोरी को दूर करने में मदद करती है।


पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 10 से 15 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


एसिड फास


यह दवा बचपन की गलतियों (हस्थमैथुन) के कारण होने कमजोरी को दूर करके पुरूष कमोत्तेजना में वृद्धि करने का कार्य करती है।


जिन लोगों को नींद के दौरान स्वप्नदोष होकर मर्दाना कमजोरी,नपुंसकता,कामेच्छा में कमी आ जाती उनके लिए एसिड फास एक रामबाण औषधि है।


पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 4 से 5 बूंद को आधा चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


एवेना सैटाइवा


एवेना सैटाइवा पुरूष अंगों की कमजोरी को ठीक करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण होम्योपैथिक दवा है।


इस दवा का प्रयोग उन लोगों में किया जाता है जिन्हें शरीरिक कमजोरी के साथ कामेच्छा में भी कमी होती है।


इसके अलावा जिनका इरेक्शन कमजोर होता है तथा जिनका वीर्य बिना किसी स्तंभन के अनैच्छिक रूप निकल जाता है।


ऐसे पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 10 से 15 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


कोनियम


पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को वेग धारण करने की क्षमता का एकदम लोप हो जाता है।


जरा सी कामवासना का ख्याल मन में आते ही वीर्य टपकने लगता है।जिसके कारण कामेच्छा कम हो जाती है।


ऐसे व्यक्तियों की कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 4 से 5 बूंद को आधा चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।


जिनसेंग


जिनसेंग पुरुषों की यौन कमजोरी को दूर करने के लिए एक महान उपकारी होम्योपैथिक दवा है।


यह दवा पुरुषों के यौन अंगों को उत्तेजित करने के साथ-साथ शरीर की थकान को दूर करके नई ऊर्जा का संचार करता है।


कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इस दवा की 10 से 15 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लिया जा सकता है।

इस लेख में आपने पुरुष कामेच्छा में कमी के कारण,  पुरुष कामेच्छा में कमी के लक्षण और पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में पूरी जानकारी जान ली है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.

अस्वीकरण:homeoupchar.com इस लेख में बताए गए तरीकों, विधियों और दावों की पुष्टि नहीं करता है, इन्हें केवल सुझाव के रूप में लें, ऐसे किसी भी उपचार/दवा को लागू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.