10 सबसे असरदार प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

प्लेटलेट्स बढ़ाने की 10 सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा


पिछले कुछ सालों में जब से कोरोना आया है तब से पूरी दुनिया में लोगों में प्लेटलेट्स की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.
खून में प्लेटलेट्स कम होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है।


homeopathic medicine to increase platelets


जो लोग डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया चिकनगुनिया और ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित हैं उनमें प्लेटलेट्स कम होने की संभावना अधिक होती है।

रक्त में प्लेटलेट्स की कमी को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के रूप में जाना जाता है।

खून में प्लेटलेट्स का अत्यधिक गिरना किसी भी व्यक्ति के लिए घातक हो सकता है।

इसलिए आज हम प्लेटलेट्स बढ़ाने की कुछ ऐसी होम्योपैथिक दवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लक्षण के अनुसार सेवन करने से खून में प्लेटलेट्स की कमी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी।

एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में 1.5 लाख से 4.5 लाख तक की संख्या में प्लेटलेट्स होनी चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या 150000 से कम है तो उसे प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा का उपयोग करना चाहिए।


और पढ़ें


रीढ़ की हड्डी में नस दबने की होम्योपैथिक दवा


प्लेटलेट्स क्या है


प्लेटलेट्स छोटी रक्त कोशिकाएं होती हैं जो आपके शरीर को रक्तस्राव रोकने के लिए थक्के बनाने में मदद करती हैं। यदि आपकी किसी रक्त वाहिका को क्षति पहुंची है।

तो यह प्लेटलेट्स को सिग्नल भेजता है। जिसके कारण प्लेटलेट्स प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर मरम्मत के लिए थक्का बना लेते हैं।

 यह रक्‍त को बहने से रोकने के लिए क्षतिग्रस्‍त वाहिकाओं के ऊपर फैल जाती है इस प्रक्रिया को आसंजन कहा जाता है।

 यह चिपचिपा रंगहीन होता है जो कि लाल और सफेद रक्‍त कणों की तरह ही हमारे रक्‍त का प्रमुख हिस्‍सा होता है।

आपके सफेद और लाल रक्त कोशिकाओं के साथ आपके अस्थि मज्जा में प्लेटलेट्स बनते हैं। आपकी अस्थि मज्जा आपकी हड्डियों के अंदर स्पंजी केंद्र है।

 प्लेटलेट्स का दूसरा नाम थ्रोम्बोसाइट्स है। मेडिकल की भाषा में खून के  थक्के को थ्रोम्बस कहते हैं। 

एक बार जब प्लेटलेट्स बन जाते हैं और आपके रक्तप्रवाह में परिचालित हो जाते हैं, तो वे 8 से 10 दिनों तक जीवित रहते हैं।


प्लेटलेट्स का दूसरा नाम क्या है?


प्लेटेलेट का रासायनिक नाम -थ्रंबोसाइट है। एक प्लेटेलेट कोशिका का औसत जीवनकाल ८-१२ दिन तक होता है। 

सामान्यत: किसी मनुष्य के रक्त में एक लाख पचास हजार से लेकर 4•5 लाख प्रति घन मिलीमीटर प्लेटलेट्स होते हैं।


इसे भी पढ़े

बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा का नाम


प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण


किसी व्यक्ति में प्लेटलेट्स कम होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

• दांतों और मसूड़ों से खून निकलना।

• पेशाब से खून निकलना।

• स्प्लीन का साइज बढ़ जाना।

• कोशिकाओं का स्किन के ऊपर दिखने लग जाना।

• त्वचा पर नीले और बैंगनी रंग के निशान दिखाई देना।

• मल का रंग काला या खून जैसा दिखाई देना।

• उल्टी के साथ खून आना।

• नाक से खून निकलना।

• पीरियड्स में बहुत ज्यादा खून निकलना व तेज दर्द होना।

• कमजोरी व चक्कर आना।

• हाथ-पांव में ऐंठन व दर्द होना।


प्लेटलेट्स कम होने के कारण


किसी भी व्यक्ति में यदि प्लेटलेट सामान्य कम है तो उसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

• डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड ज्वर होने से।

• बहुत अधिक शराब पीने से।

• शरीर में विटामिन B12 की कमी होने से।

• शरीर में HIV का संक्रमण होने से।

• प्लास्टिक अनीमिया नामक बीमारी होने से।

• विकिरण और कीमोथेरेपी द्वारा इलाज कराने से।

• लिवर सिरोसिस होने से।

• ल्यूकेमिया होने से।

• कोई ऑटोइम्यून बीमारी होने से।

• माइलोडिसप्लासिया होने से।

• अनुवांशिक रोगों की वजह से

आदि कारणों से प्लेटलेट्स कम हो सकता है।

इसे भी पढ़े


टेनिस एल्बो का होम्योपैथिक इलाज


प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा|platelets badhane ki homeopathic medicine


निम्नलिखित होम्योपैथिक दवाओं के प्रयोग से प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिल सकती है।


1• Arum Triphyllum 30 (अरुम ट्राइफिलम 30)


ऐसे व्यक्ति जो अपनी ओठ और नाक में अंगुली डालकर अपने नाक और ओठों को हमेशा नोंचा करते हैं,और उनके नाक से हमेशा जलन करने वाला पतला स्राव निकलता रहता है।

ऐसे लक्षणों वाले रोगी के प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए एरम ट्राईफाइलम 30 एक उपयोगी होम्योपैथिक दवा है।


2• पेटेलिया 200


प्लेटलेट बढ़ाने के लिए पेटेलिया 200 एक असरदार होमियोपैथिक दवा है।


3• Lycopodium 200 (लाइकोपोडियम 200)


यदि किसी व्यक्ति को रोज शाम को 4 बजे से रात 8 बजे के बीच बुखार या कोई अन्य बीमारी बढ़ जाती हो तो ऐसे प्रकृति वाले व्यक्तियों के प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए लाइकोपोडियम 200 एक अच्छी ओषधि है।


4• Ferrum Metallicum 200 (फेरम मेटालिकम 200)


यदि कोई गम्भीर बीमारी भोगने के कारण किसी व्यक्ति का प्लेटलेट्स कम हो जाये तो प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए Ferrum Metallicum 200 एक उपयोगी औषधि है।


5• Pyrogenium 200 (पाइरोजेनम 200)


यदि कोई व्यक्ति दूषित वातावरण में रहने,सड़ा गला पदार्थ खाने या दूषित खून के रक्त में मिल जाने से यदि कोई गम्भीर बीमारी कारण प्लेटलेट्स कम हो जाये तो ऐसे व्यक्तियों के प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने के लिए पाइरोजेनम २०० एक रामबाण औषधि है।

इसे भी पढ़े

ब्रेस्ट बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा


6• Acid phos 200 (एसिड फास 200)


किसी व्यक्ति को बहुत दिनों तक टाइफाइड रोग भोगने अथवा बहुत अधिक स्त्रीसंगम करने के कारण यदि शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो गयी हो तो एसिड फास 200 platelet count badhane ke liye best homeopathic medicine है।


7• Arsenicum Album 30 (आर्सेनिक एल्बम 200)


ऐसे व्यक्ति जिनका रोग लक्षण दोपहर या आधी रात के समय बढ़ता है, जिन्हें बहुत प्यास लगती है, जिनका रोग एक निश्चित समय पर बढ़ता है जो सेकने या धूप में जाने से कम हो जाता है।

 ऐसे रोग लक्षणों वाले व्यक्तियों के प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 200 होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।


8• Carica Papaya Q (कैरिका पपाया Q)


यह दवा पपीते के दूध से बनाई जाती है।यह दवा पाचन तंत्र की गड़बड़ी के कारण जब शरीर बहुत कमजोर हो जाता है जिसके कारण शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाता है तो कम हुए प्लेटलेट को बढ़ाने के लिए कैरिका पपाया Q एक रामबाण औषधि है।


9• Tinosphora Cordifollia Q (टीनस फोरा कार्डिफोलिया Q)


यह दवा गुरुच बृक्ष की छाल से इसका मूल अर्क बनाया जाता है।जो व्यक्ति बहुत दिनों से किसी पुराने ज्वर(मलेरिया, टाइफाइड) से पीड़ित हैं जिसके कारण उनका प्लेटलेट कम हो गया है तो उनके प्लेटलेट को बढ़ाने और ज्वर को ठीक करने के लिए टीनस फोरा कार्डिफोलिया Q का प्रयोग लाभकारी होता है।


10• Eupatorium Perfoliatum 200 (युपेटोरियम परफोलिएटम 200)


यह दवा अमेरिका में पाए जाने वाले एक विशेष प्रकार के पौधे से इसका मूल अर्क बनाया जाता है।

यह दवा टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू ज्वर के कारण शरीर में होने वाले प्लेटलेट की कमी को दूर करने के लिए एक महाऔषधि है।

इसे भी पढ़े

पुरूष कामेच्छा बढ़ाने की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा

 

प्लेटलेट्स के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q• प्लेटलेट्स कितना होना चाहिए?

Ans•एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में 1•5 लाख से 4•5 लाख की संख्या में प्लेटलेट्स होनी चाहिए।

Q• प्लेटलेट्स कम होने से क्या होता है?

Ans• प्लेटलेट्स कम होने पर मुँह और मसूड़ों से खून आना,चक्कर आना,हाथ-पांव में दर्द होना,बहुत कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

Q• प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या-क्या खाएं?

Ans• प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीता की पत्ती, कीवी फल,बकरी का दूध,नारियल पानी आदि का सेवन किया जा सकता है।

Q• प्लेटलेट्स का निर्माण कहाँ होता है

Ans• प्लेटलेट्स का निर्माणअस्थि मज्जा में होता है।

Q• प्लेटलेट्स की संख्या कितनी होती है।

Ans• स्वस्थ व्यक्ति में प्लेटलेट्स की संख्या 1•5 लाख से 4•5 लख तक होती है।

Q• प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा कौन सी है?

Ans• प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा युपेटोरियम परफोलिएटम 200,कैरिका पपाया Q,टीनस फोरा कार्डिफोलिया ,पाइरोजेनम 200,अरुम ट्राइफिलम 30,लाइकोपोडियम 200,एसिड फास 200,आदि दवाओं का सेवन लक्षणानुसार किया जा सकता है।

Q• कौन से फल शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाते हैं?

Ans• कीवी फल,पपीता की पत्ती और नारियल पानी प्लेटलेट बढ़ाने में सहायक होते हैं।

Q•प्लेटलेट्स कम होने के क्या लक्षण होते हैं?

Ans• प्लेटलेट्स कम होने पर हाथ-पांव में दर्द,खून की उल्टी,पेशाब के साथ खून आना,बहुत अधिक कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण प्रकट होने लगते हैं।

Q•प्लेटलेट्स की कमी से कौन सा रोग होता है?

Ans•प्लेटलेट्स कम होने पर Thrombocytopenia नामक रोग हो जाता है।

इस लेख में आपने प्लेटलेट्स कम होने के कारण,प्लेटलेट्स कम प्लेटलेट्स के लक्षण और प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में पूरी जानकारी जान ली है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.

अस्वीकरण:homeoupchar.com इस लेख में बताए गए तरीकों, विधियों और दावों की पुष्टि नहीं करता है, इन्हें केवल सुझाव के रूप में लें, ऐसे किसी भी उपचार/दवा को लागू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.