बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka Name की पूरी जानकारी

छोटे छोटे बच्चों को दांत निकलते समय उन्हें अनेक तकलीफों से गुजरना पड़ता है।जिनमें से बुखार,दस्त,चिड़चिड़ापन,चेहरा,लाल हो जाना,मसूड़ों में दर्द आदि समस्याएं हो सकती हैं।


बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka Name


इस अवस्था में बच्चों के परिजनों को चाहिये की वह अपने बच्चों को दांत निकलते समय होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का सहारा लें।


इसे भी पढ़े

घेंघा रोग क्यों होता है?जाने घेंघा रोग का होम्योपैथिक इलाज


क्योंकि होम्योपैथिक दवाएं बच्चों के दांत निकलते समय होने वाली सभी परेशानियों को दूर करने में पूरी तरह से सक्षम होती है।

यदि आप बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka name के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़े।

क्योंकि इस लेख में हम बच्चे के दांत निकलने के लक्षण और बच्चों के दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है के बारे में विस्तार से बतायेंगें।


बच्चे के दांत निकलने के लक्षण


बच्चों में दांत निकलते समय निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं।


बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka name


• बच्चे के मुंह से लार टपकना

• बच्चे को दस्त और बुखार आना।

• बच्चे का बार-बार मुँह में उंगली डालना

• बच्चे का रोना और चिड़चिड़ा हो जाना।

• बच्चे के मसूड़े में सूजन व मसूड़े का लाल दिखाई देना।

• बच्चे को ठीक से नींद न आना।

• बच्चे का ठीक से दूध न पी सकना।

• बच्चे का कानों को खींचना और गालों को रगड़ना।


इसे भी पढ़े

प्लेटलेट्स बढ़ाने की 10 सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा


बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka Name


निम्नलिखित होम्योपैथिक दवाएं बच्चों के दांत निकलने समय होने वाले कष्ट को दूर करने में सहायता कर सकती हैं।


बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka name


Chamomilla ( कैमोमिला)


यह दवा उन बच्चों के लिए ज्यादा कारगर साबित होता है जो स्वभाव से बहुत चिड़चिड़े और क्रोधी होते हैं।गुस्से से चीजों को दूर फेक देते हैं।

ऐसे बच्चों  को दांत निकलते समय होने वाली परेशानी जैसे चिड़चिड़ापन, गाल लाल होना, दस्त व पसीना आना आदि समस्याओं को ठीक करने के लिए कैमोमिला होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े

घुटनों में दर्द की 9 शीर्ष होम्योपैथिक दवा 


Belladonna (बेलाडोना)


यह दवा उन बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी होता है जो देखने में मोटे-ताजे लगतें हैं।जिनका चेहरा तमतमाया हुआ और लाल दिखाई देता है।

ऐसे बच्चे को दांत निकलते समय बुखार और दर्द को दूर करने के लिए बेलाडोना होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े

टेनिस एल्बो (कोहनी के दर्द) का होम्योपैथिक इलाज


Podophyllum Peltatum (पोडोफाइलम)


यह दवा उन बच्चों को लाभ करती जिन बच्चों के दांत निकलने पर पतले दस्त आते हैं।

बच्चे को बुखार रहता है,बच्चा दांत और मसूड़ों को रगड़ता तो ऐसे बच्चों को दांत निकलते समय होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पोडोफाइलम होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े

याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा


Calcarea Carbonica (कैल्केरिया कार्बोनिका)


यह दवा उन बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है जो देखने में मोटे और थुलथुले दिखाई देते हैं।जिनके सिर और माथे पर बहुत अधिक पसीना होता है।

जो देर से चलना सीखते हैं ऐसे बच्चों के दांत निकलते समय होने वाले तकलीफों कम करने के लिए कैल्केरिया कार्ब होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े

कमर दर्द की होम्योपैथिक दवा


Calcarea Phosphorica (कैल्केरिया फास्फोरिका)


यह दवा उन बच्चों के लिए लाभ करती जो देखने में दुबले-पतले और कमजोर दिखाई देते हैं।जिनके शरीर में कैल्सियम की कमी होती है। 

जिसके कारण दांत देर से निकलते हैं।ऐसे बच्चों के लिए कैल्केरिया Phos का प्रयोग करने से दांत बहुत ही शीघ्र निकल जाते हैं।


Aconitum Napellus (एकोनाइटम नैपेलस)


यह दवा उन बच्चों के लिए फायदा करती है जो देखने में हिष्ट-पुष्ट लगते हैं।उनके मसूड़े फूले हुए रहते हैं, रात को नींद में एकाएक चिहुँक कर डर जाते हैं।

ऐसे बच्चों को दांत निकलते समय होने वाले तेज दर्द को कम करने के लिए एकोनाइटम नैपेलस का प्रयोग किया जा सकता है।


Merc Sol (मर्क सोल)


यह दवा उन बच्चों के लिए उपयुक्त होता है जिनके सिर पर बहुत अधिक पसीना होता है। मुँह से हमेशा लार टपकता रहता है तथा मुँह से दुर्गंध आती है।

मसूड़े सूजकर लाल हो जाते हैं।छूने पर मसूड़ों में दर्द होता है।बच्चा रात में बहुत रोता है।

ऐसे बच्चों को दांत निकले समय होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए मर्क सोल होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े

रीड की हड्डी में नस दबने का होम्योपैथिक इलाज


बच्चों के दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है


जहाँ अपने बच्चे का दांत निकलना देखकर हर एक माता- पिता को खुशी का एहसास होता है वही पर बच्चे को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka name


कई बच्चों में 3 से 6 महीनें के अंदर दांत निकलना शुरू होता है तो कुछ बच्चों में लगभग 1 साल तक का समय लग जाता है।

कुछ भी हो बच्चों के दूध के दांत निकलते समय बुखार,दस्त के साथ और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो निम्नलिखित हैं।


• बच्चे को पतले दस्त आना।

• बच्चे को बुखार आना।

• बच्चे के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना।

• बच्चे का रात-दिन रोना करना

• बच्चे का दूध न पीना।


इस लेख में आपने जाना कि बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Ka name और बच्चे के दांत निकलने के लक्षण  के बारे में पूरी जानकारी।

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं।


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की homeoupchar.com पुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


बच्चों के दांत निकलते समय होने वाली समस्याओं के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q• कैसे पता चलेगा कि बच्चे का दांत निकल रहा है?

Ans• यदि बच्चे के स्वभाव में चिड़चिड़ापन,मुँह से लार गिरना,बुखार आना, पतले दस्त,मसूड़े में सूजन होना,हमेशा रोना,दूध न पीना आदि लक्षण दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि बच्चे का दांत निकल रहा है।

Q• क्या बुखार बच्चों में दांत निकलने का लक्षण है?

Ans• बच्चों के दांत निकलने के दौरान बुखार आ सकता है लेकिन बुखार बच्चों में दांत निकलने का लक्षण है यह जरूरी नहीं होता है।क्योंकि बच्चों में बुखार आने के और भी कई कारण हो सकता है।

Q• बच्चों के दांत निकलते समय क्या करना चाहिए?

Ans• बच्चों के दांत निकलते समय उनके मसूड़ों की हल्की मसाज करनी चाहिए।

Q• बच्चे के दांत कितने दिन तक आते हैं?

Ans• बच्चों में दूध के दांत निकलने की प्रक्रिया 3 से लेकर 6 महीने के बीच से शुरू होकर लगभग 36 महीनों तक आते रहते हैं।

Q• दांत आने पर बुखार आता है क्या?

Ans• जी हां बच्चों में दांत निकलने के दौरान बुखार आ सकता है।

Q• अगर बच्चे के दांत निकलने से बुखार हो तो क्या करें?

Ans• अगर बच्चे के दांत निकलने के दौरान बुखार हो तो घबराना नहीं चाहिए।तुरन्त किसी नजदीक के डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Q•बच्चे का पहला दांत आने में कितना समय लगता है?

Ans• बच्चे का पहला दांत आने में लगभग 3 से 6 महीनें का समय लगता है।

Q• बच्चों के दांत कितने महीने में निकलते हैं?

Ans• बच्चों के दूध के पूरे दांत निकलने में 3 से लेकर 36 महीने का समय लग जाता है।

Q•बच्चों के दांत निकलने की उम्र क्या है?

Ans• 4 से लेकर 6 महीनें की उम्र में बच्चों के दांत निकलने लगतें हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.