Ads-2

ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक | Breast Badhane ki Homeopathic Medicine

 ब्रेस्ट किसी भी महिला का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। हर महिला चाहती है कि उसके स्तन बड़े व सुंदर दिखे क्योंकि महिलाओं के बड़े व सुडौल स्तन महिलाओं की सुंदरता को बढ़ा देते हैं।


ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक


बड़े व सुडौल स्तन यौवनावस्था में महिलाओं के अंडाशय से ईस्ट्रोजन हार्मोन के स्रावण के कारण होता है।जिन महिलाओं का ब्रेस्ट छोटा होता है तो वह उसे बढ़ाने के लिए तरह-तरह की दवाइयां खोजती रहती हैं।

कुछ महिलाएं ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में भी जानने की जिज्ञासा रखती हैं।

यदि आप भी अपने छोटे और ढीले ब्रेस्ट को लेकर परेशान रहती हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक के साथ-साथ ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

लेकिन इसके पहले कि हम ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक के बारे में बताएं उससे पहले महिलाओं में छोटे स्तन होने के कारण क्या है जान लेते हैं।


ब्रेस्ट छोटा होने के कारण


महिलाओं में स्तन छोटे होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-


  • वज़न कम होना
  • पारिवारिक इतिहास
  •  हेल्दी डाइट न लेना
  • किसी दवा का साइड इफैक्ट
  • हॉर्मोनल असंतुलन
  • तनाव
  • थायराइड


ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक


Sabal Serrulata Q 


महिलाओं के लिए Sabal Serrulata ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए एक बहुत ही कारगर होम्योपैथिक दवा है।

यह दवा उन महिलाओं के लिये ज्यादा फायदा करती है जिनके स्तन एकसमान रूप से विकसित नहीं हो पाते हैं।

एक स्तन छोटा तो दूसरा बड़ा हो जाता है।ऐसी स्थिति में इस दवा की 15 से 20 बूंद की मात्रा को आधे कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लेने से लाभ होता है।

इसे भी पढ़े

पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा


Iodium 30 


यह दवा महिलाओं के ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने के लिए तब प्रयोग की जाती है जब महिला को किसी बीमारी(थाइराइड)के कारण  उनके स्तन का आकार छोटा होने लगता है।

 तब इस दवा की 5 बूंद को एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार प्रयोग करने से लाभ होता है।

इसे भी पढ़े

ब्रेस्ट कम करने की होम्योपैथिक मेडिसिन


Sarsaparilla 30 


महिलाओं के ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने के लिए यह एक कारगर दवा है।

इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब महिला को किसी जननेन्द्रिय (मूत्र) की बीमारी के कारण स्तन का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पाता है।

स्तन आकार में छोटे व मुरझाए हुए रहते हैं।तब इस दवा की 5 बूंद को एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार प्रयोग करने से लाभ होता है।

इसे भी पढ़े

स्वप्नदोष की होम्योपैथिक दवा


Chimaphila Off Q –


चिमाफिला महिलाओं के ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने के लिए एक उत्तम दर्जे की होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है।

जिनके स्तन का आकार पहले ठीक-ठाक था लेकिन किसी बीमारी के इलाज के दौरान दवा के साइड इफेक्ट के कारण सिकुड़ कर छोटे हो गये हैं।

तब इस दवा के मदर टिंचर को 15 बूंद आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लेने से लाभ होता है।

इसे भी पढ़े

रीड की हड्डी में नस दबने का होम्योपैथिक इलाज


ओनोसमोडियम  Onosmodium


ओनोस्मोडियम होम्योपैथिक मेडिसिन महिलाओं के स्तन के साइज को बढ़ाने की एक सफल होम्योपैथिक दवा है।

इसके अलावा ओनोसमोडियम आँखों से सम्बंधित परेशानियों तथा सिर आगे के हिस्से में होने वाले दर्द को दूर करने में भी सहायक होती है।


Breast Atrophy Drop


ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक


यह दवा ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की एक पेटेन्ट औषधि है।यह दवा होम्योपैथिक की कई दवाओं को एक साथ मिलाकर बनाई जाती है।इस दवा के प्रति 5 ML में -


  •  चिमाफिला – Q 1.00 ml
  • कोनियम मैकुलेटम – 30X 0.50 ml
  •  सैबाल सेरूलेटा – Q 1.00 ml
  •  लाइकोपोडियम – 30X 0.50 ml
  •  सीपिया – 30X 0.50 ml
  •  अर्टिका यूरेन्स – क्यू 0.50 ml
  •  एग्नस कास्ट। – Q 0.50 ml
  •  पल्सेटिला – Q 0.50 ml

आदि दवाओं का समिश्रण होता है।जो महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर को प्राकृतिक रूप से बढ़ा देता है।जिससे महिलाओं के ब्रेस्ट के आकार में वृद्धि होती है।

चूंकि यह ड्राप कई होम्योपैथिक दवाओं को एक साथ मिलाकर बनाई जाती है इसलिए इस दवा का महिलाओं के शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।

इस दवा की 20 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार लेने से महिलाओं की आंतरिक कमजोरी दूर होकर ब्रेस्ट की साइज में वृद्धि होती है।


इसे भी पढ़े

पेशाब में जलन की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा


Women’s Cute 36 Oil


ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक


राज होमियो फार्मेसी द्वारा निर्मित क्यूट 360 तेल ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की एक पेटेन्ट औषधि है।इस दवा में 

  • सैबाल सेरुलेटा क्यू
  • कोनियम मैकुलेटम
  • चिमाफिला अम्बेलटा
  • ओनोस्मोडियम
  • नाइट्रिक एसिड
  • सीपिया

आदि होम्योपैथिक दवाएं मिली हुई होती है।जो कि ब्रेस्ट के साइज को प्रकृतिक रूप से बढ़ाने में मदद करती हैं।

चूंकि Women’s Cute 36 Oil पूर्ण रूप से होम्योपैथिक दवाओं के समिश्रण से बनाई गई है इसलिए इस दवा का महिलाओं के शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।

इस तेल को रोजाना नीचे से ऊपर की तरफ 2 से 3 मिनट तक स्तनों पर मालिश करें।इस तेल को स्तनों पर तब तक मालिश करें जब तक तेल पूर्ण रूप से सूख न जाय।


ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन | breast tight karne ki homeopathic medicine


ज्यादातर महिलाओं को कभी न कभी अपने ब्रेस्ट में ढीलेपन का आभास होता है।यदि यह आभास उम्र बढ़ने के साथ होता है तो यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

लेकिन यही ब्रेस्ट का ढीलापन जवानी के दिनों में होने लगे तो यह महिलाओं के सुंदरता व अट्रैक्टिव लुक को प्रभावित करने लगता है।


ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन


जिससे ज्यादातर महिलाएं परेशान हो जाती है।और अपने ब्रेस्ट को टाइट करने के लिए तरह-तरह के इलाज को ढूढ़ने लगती हैं।

यदि आप भी अपने ब्रेस्ट के ढीलेपन से परेशान हैं और तरह-तरह के इलाज कराकर थक चुकी हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।

क्योंकि कि आज के इस लेख में हम ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में विस्तार से बताएंगे।लेकिन 

ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में जानने से पहले यह भी जान लेना आवश्यक है कि आखिरकार समय से पहले महिलाओं में ब्रेस्ट ढीले होने के कारण क्या है-


ब्रेस्ट ढीले होने के कारण | breast dhile hone ke karan


ज्यादातर महिलाओं के स्तन ढीले होने का प्रमुख कारण उनकी बढ़ती उम्र होता है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन यदि किसी महिला को उनके जवानी के दिनों में ब्रेस्ट ढीला होने लगे तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।


  • कोलेजन की कमी
  • एस्ट्रोजन की कमी
  • ग्रैविटी 
  • अधिक वजन 
  • बड़े स्तन का आकार
  • मेनोपॉज़ 
  • बार-बार गर्भवती होना
  • तेजी से वजन बढ़ना
  • स्मोकिंग करना
  • अधिक स्तनपान कराना
  • ब्रा नहीं पहनना
  • परफेक्ट साइज़ की ब्रा न पहनना


ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन | breast tight karne ki homeopathic medicine


निम्नलिखित होम्योपैथिक दवायें ढीले स्तन को टाइट करने में मददगार साबित हो सकती हैं।


नेट्रम म्यूरेटिकम


ब्रेस्ट को टाइट करने के लिए नैट्रम म्यूर एक अचूक होम्योपैथी मेडिसिन है. यह दवा साधारण खाने वाले नमक को शक्तिकृत करके बनाई जाती है।

इस दवा के 6 टैबलेट्स को दिनभर में 3 बार मुँह में डालकर चूसने से ढीले व लटके स्तन को टाइट करने में लाभ होता है। 


कैल्केरिया कार्ब


इस का इस्तेमाल मोटी व थुलथुली महिलाओं के ढीले स्तन को टाइट करने के लिए किया जाता है।

यह दवा कैल्सियम कार्बोनेट को होम्योपैथिक विधि द्वारा शक्तिकृत करके बनाई जाती है।

इस दवा की 5 बूंद को दिनभर में 3 बार एक चम्मच पानी में मिलाकर लेने से ढीले स्तनों को प्राकृतिक रूप से टाइट करने में मदद मिलती है।


कोनियम मैकुलेटम


इस दवा का उपयोग भी महिलाओं के ढीले स्तन को टाइट करने के लिए किया जाता है।यह दवा हेमलाक वृक्ष के जड़ मूल को होम्योपैथिक विधि द्वारा शक्तिकृत करके बनाई जाती है।

इस दवा की मुख्य क्रिया शरीर के ग्लैंड पर होती है।जिससे स्तन की मांसपेशियों में कठोरता आती है।

इस दवा की 5 बूंद को एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार अथवा डॉक्टर के परामर्श से सेवन करने पर लाभ होता है।


सैबाल सेरूलेटा


सैबाल सेरूलेटा ढीले स्तनों को टाइट करने के लिए होम्योपैथिक की सबसे प्रमुख दवा है।

यह दवा महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन लेबल को प्राकृतिक रूप से बढ़ देती है।

जिससे ढीले ब्रेस्ट को टाइट करने में मदद मिलती है।इस दवा की 20 बूंद को आधे कप पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार सेवन करने से फायदा होता है।


आयोडोम


इस दवा का प्रयोग भी महिलाओं के ढीले स्तन को टाइट करने के लिए जाता है।क्योंकि की इस दवा की मुख्य क्रिया स्तनों के ग्लैंड पर होती है।

इस दवा की 5 बूंद को एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार अथवा डॉक्टर के परामर्श से ही लेना चाहिए।


इस लेख में आपने जाना कि ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा होम्योपैथिक तथा ब्रेस्ट टाइट करने की होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में पूरी जानकारी।यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमे जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.