पेशाब में जलन की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा | Peshab Me Jalan Ki Homeopathic Medicine
पेशाब में जलन होना अपने आप में एक बहुत ही गम्भीर समस्या है जो स्त्री और पुरूष दोनों में से किसी को भी हो सकता है।लेकिन पेशाब में जलन की समस्या पुरुषों का अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि महिलाओं का मूत्राशय पुरुषों की अपेक्षा काफी नजदीक होता है।
|
पेशाब में होने वाली जलन को एक समान्य समस्या समझकर कभी भी नजरअंदाज न करे क्योंकि पेशाब में जलन होना कई गम्भीर बीमारियों का कारण हो सकता है जिसमें प्रमुख रूप से किडनी की खराबी,मूत्र मार्ग में इंफेक्शन,गनेरिया,प्रोस्टेटाइटिस,योनिमार्ग में सूजन आदि हैं।
पेशाब में जलन को ठीक करने के लिए अनेकों प्रकार के उपचार उपलब्ध है जिनमें होम्योपैथिक उपचार भी अपने आप में एक कारगर उपचार है।जो बिना किसी भी साइड इफेक्ट के पेशाब की जलन को पूरी तरह से ठीक कर सकता है।
यदि आप भी पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से हम पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें।कृपया पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवाओं के बारे में जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
पेशाब में जलन होने का कारण
निम्नलिखित कारणों से पेशाब में जलन हो सकती है।
- पानी कम पीना
- किडनी स्टोन
- पेशाब की नली में सूजन
- अंडाशय में गांठ
- गनेरिया रोग
- प्रोस्टेट ग्रन्थि में वृद्धि
- योनि में फंगल इंफेक्शन
- मूत्राशय का कैंसर
आदि पेशाब में जलन होने के कुछ प्रमुख कारणों में से है
पेशाब में जलन होने के लक्षण
पेशाब में जलन होने पर निम्नलिखित लक्षणों का स्पष्ट समावेश देखा जा सकता है।
- बार-बार बुखार आना
- पेशाब से बदबू आना
- पेशाब बार-बार लगना
- धुंधला पेशाब होना
- शरीर में कंपकंपी होना
- पेशाब में खून आना
- उल्टी,दस्त और मिचली आना
- बार-बार में पेट में दर्द होना
- जांघ के आस-पास के हिस्सों में दर्द की शिकायत होना
- पेड़ू क्षेत्र के आसपास छूने पर दर्द महसूस होना
महिलाओं के पेशाब में जलन होने पर ऊपर बताये गए लक्षणों के अलावा निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- गुप्तांगों में जलन होना।
- गुप्तांगों में खुजली होना।
- गुप्तांगों में दर्द होना।
- शारीरिक संबंध बनाते समय गुप्तांगों में दर्द होना।
- गुप्तांगों से चिपचिपा बदबूदार स्राव निकलना।
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा
कैंथरिस
यह पेशाब में जलन को ठीक करने के लिए होम्योपैथिक की सर्वश्रेष्ठ दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब रोगी को पेशाब करने से पहले,पेशाब करते समय या पेशाब करने के बाद बहुत तेज जलन होती है।
इसके साथ ही रोगी को हमेशा पेशाब करने की तीब्र इच्छा बनी रहती है।इसके अलांवा रोगी को मूत्रनली में काटने,चुभने जैसा बहुत तेज दर्द होता है जिसके कारण रोगी छटपटा उठता है।
इसे भी पढ़े
पेशाब में रुकावट की 10 सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा
नाइट्रिक एसिड
यह दवा पेशाब में जलन के साथ चुभते हुए दर्द के लिए सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी को अक्सर पेशाब के साथ खून रहता है और पेशाब में घोड़े के पेशाब की तरह तेज गन्ध रहती है।रोगी को लगातार पेशाब का वेग बना रहता है परन्तु पेशाब थोड़ा होता है।
रोगी को पेशाब करते समय बहुत जलन रहती है।मूत्र नली के भीतर जलन,जिसे दूर करने के लिए रोगी बार-बार पेशाब करने की चेष्टा करता है लेकिन उससे उसकी तकलीफ और भी बढ़ जाती है।प्रमेह रोग या अन्य किसी कारण से मूत्र नली में घाव होने पर यह दवा फायदा करती है।
एपिस मेलिफ़िका
पेशाब में जलन के साथ मूत्र नली में डंक मारते हुए दर्द के लिए एपिस मेलिफ़िका एक अमोघ औषधि है।
इस दवा में रोगी को बहुत जल्दी-जल्दी पेशाब लगता है लेकिन पेशाब करने जाने पर एक या दो बूंद ही पेशाब होता है।
पेशाब लगने पर रोगी पेशाब को एक मिनट के लिए भी रोक नहीं सकता है।उसे तुरंत जाना पड़ता है।
बर्बेरिस वल्गेरिस
यह दवा रोगी को पेशाब करने पहले और पेशाब करते समय होने वाली जलन को दूर करने के लिए रामबाण है।इस दवा में रोगी को पेशाब करते समय काटने-फाड़ने जैसा दर्द होता है और रोगी को लगातार पेशाब करने की इच्छा बनी रहती है।
पेशाब करने के बाद रोगी को ऐसा मालूम पड़ता है जैसे पेशाब की कुछ बूंदें मूत्र नली में शेष रह गयी है।जिसे निकालने के लिए रोगी बार-बार पेशाब करने की चेष्टा करता रहता है।
पेशाब करते समय बायीं ओर किडनी के स्थान पर बुलबुले उठने जैसा महसूस होना इस दवा का विशेष लक्षण है।
कैनबिस सैटिवा
यह दवा जलन के साथ बूंद-बूंद करके पेशाब होने पर अत्यंत लाभकारी है।इस दवा में रोगी के मूत्र मार्ग से हल्के हरे रंग का गनेरिया का स्राव निकलता है।इसके साथ ही रोगी को पेशाब में जलन के साथ मूत्र मार्ग में सुई चुभने जैसा दर्द होता है।