पेशाब में रुकावट की सबसे 10 सबसे कारगर होम्योपैथिक दवा

 पेशाब में रुकावट की सबसे 10 सबसे कारगर होम्योपैथिक दवा

आजकल पेशाब में रुकावट की समस्या हर उम्र के लोगों में देखी जा सकती है।यदि  समय रहते इस समस्या का इलाज न किया जाय तो आगे चलकर यह गम्भीर रोगों का कारण बन सकता है।

पेशाब में रुकावट की होम्योपैथिक दवा

पेशाब में रुकावट की सबसे कारगर होम्योपैथिक दवा


यदि आप भी पेशाब में रुकावट की समस्या से परेशान हैं और अनेकों प्रकार के इलाज कराकर थक चुके हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।


 क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम ऐसी शानदार पेशाब में रुकावट होम्योपैथिक दवा के बारे में बतायेगें जो आपकी समस्या को बिना किसी साइड इफेक्ट के बिल्कुल जड़ से दूर कर देगी। 


पेशाब में रुकावट के कारण


पेशाब में रुकावट की समस्या स्त्री,पुरुष और बच्चों में अलग-अलग कारणों से हो सकता है जो निम्नलिखित है।


1• पुरुषों के पेशाब में रुकावट होने के कारण


पुरुषों के पेशाब में रुकावट होने के निम्नलिखित कारण हो सकता है।


  • प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना।
  • मूत्र मार्ग में संक्रमण।
  • किडनी में पथरी।
  • मूत्र नली का सिकुड़ जाना।
  • मूत्रनली की मांसपेशियों का ढीला हो जाना।
  • कम पानी पीना।


2• बच्चों के पेशाब में रुकावट होने के कारण


निम्नलिखित कारणों से छोटे बच्चों के पेशाब में रुकावट हो सकती है।


  • अनुवांशिक।
  • किडनी में पथरी।
  • मूत्र मार्ग में इंफेक्शन।
  • मूत्र नली में ट्यूमर।
  • पेनिस की त्वचा का पीछे हट जाना।
  • शरीर में पानी की कमी होना।


3• महिलाओं के पेशाब में रुकावट होने के कारण

निम्नलिखित कारणों से महिलाओं के पेशाब में रुकावट हो सकती है।


  • पेशाब की नली का इंफेक्शन।
  • पेशाब की नली से जुड़ी बीमारियां।
  • मूत्र नली की सर्जरी। 
  • प्रोस्टेट का बढ़ जाना।
  • किडनी में पथरी।
  • पेशाब की नली में कैंसर या ट्यूमर।
  • बच्चेदानी में गांठ।
  • रीढ़ की हड्डी में चोट।
  • गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग।


पेशाब में रुकावट की 10 सबसे कारगर होम्योपैथिक दवा


1• सैबाल सेरुलेटा


बृद्ध लोगों में प्रोस्टेट ग्रन्थि के बढ़ जाने और मूत्र पथरी के कारण पेशाब में रुकावट को दूर करने के लिए सैबाल सेरुलेटा एक अमोघ होम्योपैथिक दवा है।

 इस दवा में व्यक्ति को जननेन्द्रिय की जड़ से लेकर मलद्वार के पास तक टपकता हुआ दर्द होता है।पेशाब करने के लिए व्यक्ति को बहुत देर तक वेग देना पड़ता है तब जाकर कही एक या दो बूंद पेशाब होता है।


2• कैंथरिस


मूत्राशय की पथरी तथा मूत्र संक्रमण के कारण पेशाब में रुकावट को ठीक करने के लिए कैंथरिस सबसे प्रमुख होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी को पेशाब करने के पहले और पेशाब करते समय पेशाब की नली में बहुत तेज दर्द व जलन होता है।

इसे भी पढ़े

पेशाब में जलन की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा


3• लाइकोपोडियम


मूत्र पथरी और लिवर की खराबी के कारण पेशाब में रुकावट होने पर लाइकोपोडियम एक बेस्ट होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी को पेशाब होते-होते एकदम से रुक जाता है अथवा रुक-रुककर पेशाब होता है।पेशाब के लिए व्यक्ति को बहुत जोर लगाना ,अथवा बहुत देर तक बैठे रहना पड़ता है।


4• बर्बेरिस वल्गेरिस


गुर्दे में पथरी के कारण पेशाब में ररुकावट होने पर बर्बेरिस वल्गेरिस होमियोपैथी की सबसे कारगर दवा है।इस दवा में व्यक्ति को बांयें गुर्दे के स्थान से लेकर मूत्रनली तक काटता और चुभता हुआ दर्द होता है।


व्यक्ति को पेशाब करते समय से लेकर पेशाब करने के बाद जलन व दर्द होता है और व्यक्ति को ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे मूत्रनली से कुछ पेशाब निकलना शेष रह गया है।


5• सारसापैरिला


गुर्दे की पथरी और पेशाब की अनेकों प्रकार की तकलीफों को दूर करने के लिए सारसापैरिला एक सफल होम्योपैथिक दवा है।


इस दवा में रोगी को पेशाब करते समय नहीं बल्कि पेशाब करने के अंत में जलन व दर्द होता है।रोगी को बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है लेकिन पेशाब बहुत कम मात्रा में होता है।


बैठकर पेशाब करने से पेशाब बूंद-बूंद करके होता है जबकि खड़े होकर पेशाब करने से पेशाब बहुत आराम से हो जाता है।


पेशाब करते समय हवा का निकलना तथा पेशाब करने के पहले या करते समय बच्चे का चिल्लाकर रोना इस दवा का प्रमुख लक्षण है।


6• पेराइरा ब्रावा 


पेशाब में रुकावट के लिए पेराइरा ब्रावा भी एक उत्तम होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी को पेशाब करते समय ऐसा दर्द होता है कि दर्द के मारे रोगी चींख उठता है।


पेशाब करने के लिए रोगी अपने दोनों हाथों और घुटनों को जमीन पर रखकर पेशाब करता है।


7• प्रूनस स्पिनोसा


मूत्राशय की नली सिकुड़ कर सकरी हो जाने के कारण पेशाब में रुकावट होने पर प्रूनस स्पिनोसा एक पावर फुल होम्योपैथिक दवा है।

इस दवा में रोगी बार-बार पेशाब करने की चेष्टा करता है।पेशाब का वेग लगते ही पेशाब के लिए जाता है लेकिन जैसे ही वह पेशाब के लिए बैठता है उसे ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे पेशाब मूत्रनली के मुंह तक आकर फिर से मूत्राशय में वापस चला गया।

जिसके कारण रोगी को मूत्रनली में जलन व दर्द होता है।पेशाब होने के पहले रोगी का अपने प्राइवेट पार्ट को बहुत देर तक दबाते रहना इस दवा का एक विशेष लक्षण है।


8• क्लिमैटिस इरेकट्टा


प्रमेह रोग के कारण पेशाब में श्लेष्मा जैसा पदार्थ निकलने के कारण पेशाब में रुकावट होने पर क्लिमैटिस इरेकट्टा होम्योपैथिक दवा लाभ करती है।


इस दवा में रोगी को पेशाब करते समय मूत्रनली की जड़ से लेकर लिंगमुण्ड तक बहुत तेज दर्द होता है।पेशाब करने के लिए रोगी को बहुत देर तक बैठे रहना पड़ता है।


मूत्रनली के संकोचन की पहली अवस्था में पेशाब में रुकावट होने पर यह एक कारगर होम्योपैथिक दवा है।


9• कोनियम मैकुलेटम


पेशाब में रुकावट के लिए कोनियम मैकुलेटम एक बहुत ही बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी को पेशाब रुक-रुककर होता है।


रोगी को ऐसा मालूम पड़ता है मानो मूत्राशय में लकवा मार गया है।बृद्धावस्था में प्रोस्टेट ग्रन्थि के बढ़ जाने के कारण पेशाब में रूकावट के लिए यह एक लाभकारी दवा है।


अस्वीकरण:homeoupchar.com इस लेख में बताए गए तरीकों, विधियों और दावों की पुष्टि नहीं करता है, इन्हें केवल सुझाव के रूप में लें, ऐसे किसी भी उपचार/दवा को लागू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।


पेशाब में रुकावट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q• पेशाब में रुकावट क्या है?

पेशाब में रुकावट एक ऐसी समस्या होती है जिसमे व्यक्ति को पेशाब करने में दर्द व जलन होती है।यह स्थिति किडनी स्टोन, प्रोस्टेट की समस्या, या मूत्रमार्ग में संकुचन आदि कारणों से हो सकती है।

Q• पेशाब में रुकावट के कारण क्या हैं?

पेशाब में रुकावट का सबसे प्रमुख कारण किडनी स्टोन, प्रोस्टेट का बढ़ना, मूत्रमार्ग में संक्रमण आदि हैं।

Q• पेशाब में रुकावट के लक्षण क्या हैं?

पेशाब में रुकावट के प्रमुख लक्षण पेशाब करने परेशानी,पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब करते समय जलन, या बार-बार पेशाब करने की इच्छा तथा कभी-कभी एकाएक पेशाब का रुक जाना है।

Q• पेशाब में रुकावट के लिए होम्योपैथिक दवा कैसे मदद करती है?

पेशाब में रुकावट के लिए होम्योपैथिक दवायें व्यक्ति के शरीरिक एवं मानसिक लक्षणों के आधार पर दी जाती हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के पेशाब के प्रवाह और जलन को कम करने में मदद करती हैं

Q• पेशाब में रुकावट की होम्योपैथिक दवा कौन सी है?

पेशाब में रुकावट के लिए प्रमुख रूप से Berberis Vulgaris, Cantharis, और Sarsaparilla आदि होम्योपैथिक दवाओं को रोग की स्थिति एवं उनके शरीरिक एवं मानसिक लक्षणों के आधार पर किया जाता है।

Q• पेशाब में रुकावट के लिए होम्योपैथिक उपचार कब तक लेना चाहिए?

पेशाब में रुकावट के लिये होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग व्यक्ति के शरीरिक एवं मानसिक लक्षणों के आधार पर किया जाता है।इस लिए यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सामान्य रूप से 2 से लेकर 4 सप्ताह में फायदा दिखने लगता है।

Q• क्या होम्योपैथिक दवा के साथ अन्य चिकित्सा उपचार भी किया जा सकता है?

जी हां होम्योपैथिक दवाओं को लेते समय अन्य चिकित्सा उपचार किया जा सकता है।लेकिन इस दवा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.