मर्दाना ताकत बढ़ाने की 10 सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा
आज के समय में लगभग 70% युवाओं में मर्दाना ताकत की कमी को देख जाता है।मर्दाना ताकत का मतलब होता है कि शारीरिक संबंध बनाते समय लिंग में पर्याप्त उत्तेजना का न होना।
मर्दाना ताकत बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
इस स्थिति का सबसे प्रमुख कारण होता है लिंग के अंतिम छोर तक ब्लड का ठीक से न पहुंच पाना होता है।इस स्थिति के लिए व्यक्ति का शारीरिक रूप से कमजोर होना ही जिम्मेदार नहीं होता है बल्कि मानसिक कमजोरी भी मर्दाना ताकत में कमी का कारण हो सकता हैं।
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए आजकल बहुत तरह के विज्ञापन इंटनेट पर दिखाये जाते हैं जो कुछ ही दिनों में मर्दाना ताकत बढ़ाने का दावा करते हैं लेकिन उन दवाओं से फायदा होने के बजाय व्यक्ति को नुकसान ही ज्यादा उठाना पड़ता है।
यदि आप भी मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अनेकों प्रकार की दवाइयां और उपाय करके थक चुके हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम मर्दाना ताकत बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताएंगे जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक दवा है।
यह दवा बीमारी की जड़ में जाकर पूर्ण रूप से बीमारी को ठीक करती है और इस दवा का शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है।
मर्दाना ताकत में कमी होने के कारण
धूम्रपान का सेवन
अत्यधिक एल्कोहल का सेवन
मसालेदार भोजन
जो लोग उच्च वसा, चीनी और जंक फूड का सेवन करते हैं उनका मोटापा बढ़ने से टेस्टोस्टेरोन स्तर कम हो जाता है, जिसके कारण उनके मर्दाना ताकत में कमी हो सकती है।
नियमित व्यायाम न करना
चिंता और तनाव
पर्याप्त नींद न लेना
अश्लील फिल्में देखना
मधुमेह और उच्च रक्तचाप
मर्दाना ताकत में कमी होने के लक्षण
- व्यक्ति को सेक्स करने के बाद या पहले बेचैनी या घबराहट का एहसास होना।
- सेक्स के समय व्यक्ति के लिंग में पर्याप्त तनाव का न आना।
- व्यक्ति का सेक्स करने के लिए उत्तेजित न होना।
- व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी होना।
- व्यक्ति के लिंग का आकार सामान्य से छोटा होना।
- व्यक्ति का सेक्स करने की इच्छा न होना।
- व्यक्ति का सेक्स के दौरान जल्दी स्खलित हो जाना आदि।
मर्दाना ताकत में कमी के प्रमुख लक्षण हैं।यदि ये लक्षण आपके अंदर दिखाई देता हैं तो तुरंत आपको किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।क्योंकि होम्योपैथिक दवाएं रोग की गहराई में जाकर रोग को जड़ से ठीक कर देती हैं।
इसे भी पढ़े
पुरुष कामेच्छा बढ़ाने की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा
मर्दाना ताकत बढ़ाने की सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा
1.अग्नस कैस्टस Agnus Castus
यह दवा यूरोप में पाये जाने वाले एक प्रकार के गुल्म के फल बनायी जाती है।मर्दाना ताकत को बढ़ाने तथा नपुंसकता जैसी स्थिति को दूर करने में यह दवा अमृत की तरह काम करती है।
इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति बहुत अधिक स्त्री सहवास करके जवानी में बुढ्ढों की तरह दिखाई देने लगता है।अथवा जिन लोगों को बहुत अधिक इन्द्रिय सेवन करने से ध्वजभंग हो गया हो,स्त्री संगम की इच्छा रहने पर भी शरीर साथ न देता हो,जिनका लिंग शिथिल, ठंडा व टेढ़ा और आकार में एकदम छोटा हो गया हो,जिन्हें स्त्री से सेक्स करने की इच्छा बिल्कुल भी नहीं होती है,जिन्हें स्त्री आलिंगन या कामोत्तेजक बात-चित करने पर भी लिंग में कड़ापन नहीं आता है।
तब उस स्थिति में इस दवा की 200 पोटेंसी को 5 -5 बूंद की मात्रा में चार- चार घण्टे के अंतराल पर दीन भर में तीन बार लेने से यह दवा उस व्यक्ति की खोई हुई मर्दाना शक्ति को जागृत कर देती है।
2.कैलेडियम Caladium Seguinum
कैलेडियम नामक पौधे से इस दवा का मूलार्क बनाया जाता है।खोई हुई मर्दाना ताकत को वापस लाने के लिए यह होमियोपैथी की सर्वोपरी होम्योपैथिक दवा है।
इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब किसी व्यक्ति को ऐसा दिखे कि नींद आने शुरू होते ही लिंग में कड़ापन आ जाता है लेकिन नींद खुलते ही लिंग शिथिल हो जाता है।स्त्री संगम के समय लिंग शिथिल हो जाता है, सेक्स करने की इच्छा बहुत लेकिन शक्ति बिल्कुल ही नहीं रहती है तब इस स्थिति में इस दवा 30 पोटेंसी को 5 - 5 बूंद की मात्रा में 4 - 4 घण्टे का अंतर देकर दिनभर में तीन बार सेवन करने से उस व्यक्ति की काम शक्ति वापस आ जाती है।
इसे भी पढ़े
जबड़े में दर्द की 10 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा
3.लाइकोपोडियम Lycopodium Clavatum
लाइकोपोडियम क्लैवेटम क्लब मास नामक एक छोटे से पौधे को होम्योपैथिक विधि से शक्तिकृत करके बनाई जाने वाली होम्योपैथिक दवा है।मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए यह अचूक होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति बहुत हस्थमैथुन या स्त्री संगम करके अपनी मर्दाना ताकत खो चुका होता है।
तब इस दवा की 1M पोटेंसी को 5 बूंद की मात्रा में सप्ताह में एक बार लेने से उसकी खोई हुई मर्दाना ताकत को वापस ला देती है।
4.नक्स वोमिका Nux Vomica
नक्स वोमिका कुचला के विष को होम्योपैथिक विधि से शक्तिकृत करके बनाई जाने वाली होम्योपैथिक की एक विशेष दवा है।मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए यह भी एक कारगर दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति कोई भी मेहनत वाला शरीरिक काम न करके केवल बैठे-बैठे दिन बिताया करता है,जिसके कारण उनकी मर्दाना ताकत कम हो चुकी है।
तो उस स्थिति में इस दवा की 200 पोटेंसी को 5 बूंद की मात्रा में रोज रात को सोते समय सीधे जीभ पर लेने खोई हुई मर्दाना ताकत को वापस लाने में सहायता करती है।
5.फॉस्फोरिक एसिड Phosphoric Acid
यह दवा ऑक्सीजन और फास्फोरस को एक साथ मिलाकर बनाई जाने वाली शक्तिशाली होम्योपैथिक दवा है।
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए यह भी जबरदस्त होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपनी बचपन में की गई गलतियों (हस्थमैथुन, अधिक सेक्स) के कारण अपनी मर्दाना ताकत को खो देता है।
तब इस दवा की 200 पोटेंसी को 5 बूंद की मात्रा में रोज सुबह खाली पेट सीधे जीभ पर लेने से उसके मर्दाना ताकत को बढ़ा देती है।
6.सेलेनियम Selenium
सेलेनियम धातु से यह होम्योपैथिक दवा बनाई जाती है।मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए यह रामबाण होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब व्यक्ति को नींद में,सपने में,चलने-फिरने से,पेशाब या पखाने के बाद अनजान में वीर्य निकला करता है जिसके कारण उसके सैक्स पावर में कमी आ जाती है।
तब इस दवा की 3X शक्ति को 4 - 4 घण्टे के अंतराल पर दो-दो टैबलेट को खाना खाने से एक घण्टे पहले मुँह में लेकर चूसने से बहुत जल्द ही यह दवा व्यक्ति की पौरुष शक्ति को बढ़ा देती है।
7.ऐनाकार्डियम ओरिएंटल Anacardium Oriental
यह दवा भिलावां,जिससे कपड़े धोने वाले धोबी अपने कपड़ों पर चिन्ह बनाते हैं, इसी से यह होम्योपैथिक दवा बनाई जाती है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब किसी व्यक्ति को जानकारी में हो या अनजान में हो,लगातार वीर्य क्षय होकर मर्दाना ताकत में कमी आ गई हो और इसके साथ स्नायविक एवं मानसिक दुर्बलता भी मौजूद हो।
तो डॉक्टर ह्यूज कहते हैं कि इस दवा की 12 शक्ति की 5 बूंदें रोज सुबह खाली पेट सेवन करने से मर्दाना कमजोरी अतिशीघ्र दूर हो जाती है।
8.कोनियम मेकुलेटम
होमियोपैथी की यह दवा हेमलांक बृक्ष से बनाई जाती है।मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए होमियोपैथी की यह अचूक दवा है।इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब व्यक्ति को सेक्स की तीब्र इच्छा तो रहती है लेकिन सहवास करने में बिल्कुल असमर्थ रहता है।
किसी स्त्री को देखने या उसका मन में विचार आने मात्र से उसका वीर्य स्खलन हो जाता है।लिंग में भरपूर तनाव नहीं आता है।
तब उस स्थिति में इस दवा की 200 पोटेंसी को 5 - 5 बूंद की मात्रा में सुबह और शाम खाना खाने से आधा घण्टा पहले सीधे जीभ पर लेने से कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देने लगता है।
9.सैलिक्स नाइग्रा
मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए सैलिक्स नाइग्रा एक बहुत ही अद्भुत होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का प्रयोग उस लोगों में किया जाता है जो अपनी जवानी में बहुत अधिक हस्थमैथुन या स्त्री संगम करके अपने आपको शरीरिक सम्बंध बनाने के अयोग्य कर चुके हैं अथवा जिस व्यक्ति की कामवासना तो प्रबल रहती है लेकिन उनका शरीर साथ नहीं देता है।
तो ऐसे लोगों को इस दवा की 30 पोटेंसी को चार-चार घण्टे के अंतराल से 5 -5 बूंद की मात्रा में दिनभर में तीन बार सेवन करने से अतिशीघ्र लाभ होता है।
10.डैमियाना Damiana
डैमियाना को टर्नेरा एफ्रोडिसियाका के नाम से भी जाना जाता है।मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए इस दवा का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब किसी व्यक्ति की स्नायविक दुर्बलता के कारण इन्द्रिय की शक्ति घटकर एकदम ध्वजभंग हो जाता है, लिंग में तनाव बिल्कुल नहीं आता है, पखाना या पेशाब का वेग देते समय शुक्र निकलने लगता है।
तब इस दवा के मदर टिंचर को 20 बूंद की मात्रा को आधे कप पानी में मिलाकर सुबह और शाम को सेवन करने से मर्दाना ताकत में अतिशीघ्र वृद्धि होने लगती है।
अस्वीकरण:homeoupchar.com इस लेख में बताए गए तरीकों, विधियों और दावों की पुष्टि नहीं करता है, इन्हें केवल सुझाव के रूप में लें, ऐसे किसी भी उपचार/दवा को लागू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।